Ganesh Chaturthi: राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी के मौके पर लोगों से की ये अपील, PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं

By: Pinki Fri, 10 Sept 2021 09:47:40

 Ganesh Chaturthi: राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी के मौके पर लोगों से की ये अपील, PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं

10 सितंबर, शुक्रवार को ब्रह्म और रवियोग में गणपति स्थापना होगी। इस दिन गणेशोत्सव शुरू होगा और 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन किया जाएगा। गणेश चतुर्थी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कोविड नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्‍यवहार करते हुए यह त्‍योहार मनाएं।'

वहीं पीएम मोदी ने इस मौके पर लिखा, 'आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!'

वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।

कोविड के चलते सावधानी बरतने का अनुरोध

10 दिन तक चलने वाला गणेश चतुर्थी उत्सव कोविड -19 प्रतिबंधों और प्रोटोकॉल के बीच कम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। विशेष रूप से महाराष्ट्र में विशेषज्ञों ने सार्वजनिक समारोहों के प्रति सावधानी बरतने का लोगों से आग्रह किया है। पिछले साल भी कोविड -19 महामारी के चलते देश के कई हिस्सों में गणेश चतुर्थी के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।

मुंबई में लागू की गई है धारा 144

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गणेश चतुर्थी को लेकर मुंबई पुलिस ने 10 से 19 सितंबर तक धारा 144 लागू की है। इस दौरान गणपति जुलूस की अनुमति नहीं होगी। एक जगह पर पांच से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है। भक्त आनलाइन भगवान गणेश के दर्शन करने कर सकेंगे। यह आदेश मुंबई पुलिस आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र के तहत लागू होगा।

यूपी में मूर्ति स्थापित करने पर रोक

वहीं, यूपी सरकार ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी घर पर मनाने और सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापित नहीं करने की सलाह दी है।

कर्नाटक सरकार ने गणेश चतुर्थी के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जहां केवल उन जिलों में उत्सव की अनुमति दी गई है जहां कोविड -19 सकारात्मकता दर 2% से कम है। राज्य सरकार को तेलंगाना उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि वह प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी भगवान गणेश की मूर्तियों को हैदराबाद की हुसैनसागर झील में विसर्जित करने की अनुमति न दे।

ये भी पढ़े :

# Ganesh Chaturthi 2021 : गणपति को लगाए रागी कोकोनट लड्डू का भोग #Recipe

# Ganesh Chaturthi 2021 : बप्पा के भोग में बनाए लाजवाब चना दाल हलवा #Recipe

# Ganesh Chaturthi 2021 : चॉकलेट मोदक का भोग लगा बप्पा को करें प्रसन्न #Recipe

# Ganesh Chaturthi 2021 : गणेश चतुर्थी व्रत में ले मखाने की खीर का स्वाद #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com